Inspire Award competition

पौड़ी: आज इंस्पायर अवार्ड के दूसरे दिन मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया गया। आज के कार्यक्रम में सात विकासखंड खिर्सू, थलीसैण, दुगड्डा, नैनीडांडा, रिखणीखाल, वीरोंखाल, पोखड़ा, द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक देवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बातया। मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड़ ने कहा कि वे शिक्षक बधाई के पात्र हैं, जिनके शिक्षक इंस्पायर के कार्यक्रम में अच्छा कार्य कर रहे हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा की मेरी ओर से विज्ञानं के उन शिक्षकों को पूरा सहयोग है जो कुछ भी नया प्रयोग कर रहें है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाये, बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाय। उन्होंने कहा कि शिक्षा में वह ताकत है कि वह बच्चे कि दशा व दिशा दोनों बदल सकते हैं। उन्होंने एक प्रेरणा दायक कहानी भी सुनाई। उन्होंने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में स्थल संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश डोभाल, मोहन चंद्र घिल्डियाल ने सभी बाल वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई दी।

प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में निर्णायक मंडल दीप्ति जगोडी (एनआईएफ) नेशनल इंन्वोसन फाउंडेशन, देहरादून, नवेन्द्र नेगी व महेन्द्र सिंह रौथाण के साथ साथ जयदीप रावत, मनोज कुमार बिष्ट, विक्रम सिंह रावत, संग्राम सिंह नेगी, मनोज काला, गंगा सिंह गुसाईं, अनीता रावत, भरत बुटोला, लक्ष्मण सिंह रावत, अजय पाल सिंह रावत, भवान सिंह नेगी, रघुराज चौहान, महेश गिरी, सुबोध कुकरेती, सुरेश पंवार, मेहरबान सिंह भंडारी, बलराज गुसाईं, रजनीश सेमवाल, अनूप बड़थ्वाल, अनूप रावत, विजेंद्र बिष्ट, संतोष पोखरियाल, भगवती प्रसाद गौड़, लक्ष्मण सिंह रावत, मान सिंह, अशोक ध्यानी, शैलेंद्र असवाल, हरदीप रावत, राकेश मोहन, रश्मि बिष्ट, सुनीता नेगी, कुंज बिहारी सकलानी, कमल उप्रेती ने  विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन भवान सिंह नेगी व जयदीप रावत ने सयुंक्त रूप से किया।