धाद के साथ फूलदेई अभियान में आज प्राइमरी स्कूल भितरली के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में खिले फूलों को तोड़ने के बाद सभी कक्षाओं की दहलीज पर डालते हुए फूलदेइ के गीतों का गायन किया। और सामूहिक नृत्य के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इसके पश्चात दस हजार फूलदेई रचनात्मक प्रतिभग के लिए धाद द्वारा उपलब्ध करवाई गई शीट पर बच्चों ने उत्तराखण्ड के लोकपर्वो पर ड्राइंग की। प्रतिभाग में श्रेष्ठ प्रविष्टि के लिए शिवांश रावत, कृष रावत, सोनाक्षी प्रसाद का चयन किया गया।
स्कूल में फूलदेई आयोजन का परिचय देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीषा ममगाईं ने कहा कि स्कूल गत छह वर्षो से इस प्रतिभग का हिस्सा है जहां बच्चे स्कूल में संस्था द्वारा वर्ष भर भेजी गई पुस्तको से सीखते हुए अपनी कला प्रदर्शित करते है।
विद्यालय की शिक्षिका रेखा चौहान ने कहा कि बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के चलते उनका भी हौसला बढ़ता है और हर वर्ष इसके लिए पहल की जाती है।
इस अवसर पर शामिल हुई स्कूल के छात्र लेखराज पुंडीर की माता सरिता पुंडीर ने बताया कि इस क्षेत्र में फूलदेई का काफी प्रचलन रहा है जो हाल के वर्षों में धीमा हुआ था लेकिन इस बीच फिर जागृति आयी है। और अब बच्चों में इसका उत्साह दिखाई देता है।