कल्जीखाल : भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारत रत्न से सम्मानित नानाजी देशमुख की 104वीं जयंती पर आज कल्जीखाल विकासखण्ड के ग्राम डांगी में नवयुवक मंगल दल द्वारा सामाजिक एवं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत की सम्पति पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, गांव के खाली पढ़े प्रवासियों के मकान के अलावा प्राकृतिक जल स्रोत, पशुओं की चरी के आस पास उगी बिछु घास काटी गई. इसके अलावा गांव के सम्पर्क मार्गो को भी साफ किया गया. यू तो ग्राम डांगी के युवा स्वच्छता अभियान एवं सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हमेशा ही आगे रहते है। जागरूक समाजसेवी एवं ग्रामीण पत्रकार का सहयोग औऱ मार्ग दर्शन मिलने से युवाओ में और भी जोश भर जाता है। इस अवसर पर नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अंकित नेगी, बलबीर, सुमन कुमार, आशीष, सूरज चौहान, शहील,हिमांशु, बृन्दा रावत, पूर्व सैनिक शिशुपाल सिंह चौहान आदि का मौजूद थे।
कल्जीखाल से विक्रम पटवाल की रिपोर्ट