कल्जीखाल : रक्षा बंधन के अवसर पर आज विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत कांसखेत इंटर कालेज के समीप धनपुर धार स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली प्रतिमा स्थल के आस-पास आज क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं पीएलवी जगमोहन डांगी की अगुवाई में स्थानीय युवाओ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण सरक्षंण का संकल्प लिया गया।
स्वच्छता अभियान जिला पर्यटन अधिकारी की पहल पर आयोजित किया गया। बता दें कि एक दिन पहले ही जिला पर्यटन अधिकारी ने प्रतिमा स्थल पर चारो ओर उगी झाड़ियों पर अफसोस जताया था जिस पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं स्वच्छता प्रहरी ने पर्यटन अधिकारी को प्रतिमा स्थल को स्वच्छ बनाने का भरोसा दिया था।
इस मौके पर युवाओं द्वारा पेशावर के महानायक स्व. वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा स्थल को स्वच्छ रखने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक स्वच्छता एवं निगरानी समिति का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष अरविंद नैथानी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय, कोषाध्यक्ष बिपिन रावत बीडीसी सदस्य, सचिव राकेश कुमार प्रधान थापला, उपाध्यक्ष सुरजीत पटवाल पूर्व सैनिक तथा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सूरज भट्ट को दी गयी। संरक्षण मण्डल में जगमोहन डांगी, डॉक्टर सुनील रावत, प्रेम प्रकाश कुकरेती, राकेश रावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन, संजय रावत पूर्व सैनिक, विजय नैथानी, सुरजीत पटवाल बब्बू को शामिल किया गया। जबकि प्रवेश नैथानी, अखलेश नैथानी, मयंक रावत, मंजीत रावत, सोनू परी को सक्रिय सदस्य बनाया गया। सभी लोगों ने इस मुहीम की सराहना की।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर प्रतिमा स्थल पर झण्डा फराया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट