Cloud Burst in Uttarkashi: उत्तराखंड में एक बार फिर से दैवीय आपदा ने कहर बरपाया है। उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में मंगलवार दोपहर अचानक बादल फट गया। बादल फटते ही पहाड़ का मलबा सैलाब बनकर नीचे आ गया। इस भयावह घटना को देखते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई। बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है। डीएम ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है। धराली खीरगंगा में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है। सीएम धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात कर धराली में हुए नुकसान की जानकारी ली है।
तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने 34 सेकेंड में धराली गांव को जमींदोज कर दिया। आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। NDRF, SDRF के साथ सेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। वहीं इस हादसे का एक हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है।
बादल फटते ही पहाड़ से आया सैलाब
उत्तरकाशी के धराली गांव में दोपहर बादल फटने के बाद पहाड़ से ढेर सारा मलबा सैलाब बनकर नीचे आ गया। इसके चलते कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है। वीडियो में देखने पर पता चलता है कि यह जलजला कितना भयावह था। लोगों ने यह दृश्य देखते चीख-पुकार मचाना शुरू कर दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसांई ने बताया रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। लोग वीडियो बनाते वक्त चीख रहे थे।
सामने आया ये हैरान करने वाला वीडियो
उत्तरकाशी के धराली गांव में मची तबाही के कई वीडियो भी सामने आए। इनमें लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद एक हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स मलबे में से निकलता दिख रहा है और रेंगते हुए आगे बढ़ता है। शख्स किसी तरह उस मलबे से बाहर निकल जाता है और दूर खड़े लोग उसे वहां से जल्दी निकलने को कहते दिख रहे हैं। जो लोग इसका वीडियो बना रहे थे, वो लोगों से दूरी होने के बाद भी चिल्ला-चिल्लाकर बचने के लिए कह रहे थे।
फिलहाल सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो का काफी वायरल हो और लोग इसकी तुलना अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश में बचे इकलौते शख्स से कर रहे हैं। वहीं इस आपदा के बाद धराली में 30 फीट तक मलबा जम गया। बाजार की कई दुकानें और आसपास के मकान जमींदोज हो गए।
घर, होटल, मकान…सब बहा ले गया सैलाब
वहीं इससे पहले सामने आए एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि, खीर गाढ़ गधेरा में अचानक आए उफान ने सड़क किनारे बसे होटलों, रेस्टोरेंट्स और घरों को चंद मिनटों में बहा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 20 से 25 होटल और होमस्टे इस बाढ़ में बह गए हैं. पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि लोगों को भागने तक का समय नहीं मिला। कई वाहन, दुकानें और घर भी पानी में समा गए।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना
धराली में अतिवृष्टि और बादल फटने से उत्पन्न आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर हो रहा है। जिला प्रशासन, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा कंट्रोल रूप से भी हालात पर निरंतर निगरानी की जा रही है।
सीएम धामी ने जताया दुख
धराली उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का सीएम धामी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं।
उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आ गई। डीएम प्रशांत आर्य ने बताया की धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी है। आर्मी हर्षिल/पुलिस/एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी के लिए रवाना हुई हैं।
पीएम मोदी ने जताया दुख
उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।’
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम से की बात
उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।
उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।
धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/16uHyBcQQd/