cloud burst in mando village uttarkashi

Cloud burst in uttarkashi :  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से बेहद दुखद खबर आई है। कल देर रात उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटने के बाद आये मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग लापता बताये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात उत्तरकाशी के निरकोट और कंकराणी क्षेत्र में बादल फटा। निराकोट क्षेत्र से जलजला मांडो गांव पहुंचा, जहां तीन लोग जिंदा दफन हो गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF और पुलिस की टीम ने सोमवार तड़के करीब तीन बजे मांडो गाँव में दो महिलाओं एवं एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। शवों को जिला अस्पताल में लाया गया है। बादल फटने की घटना के बाद से मांडो गांव में अब भी चार लोग लापता हैं। बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में मलबा आने से 50 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं।

म़तकों के नाम:

  1. माधरी पत्नी देवानन्द, उम्र 42 वर्ष
  2. रीतू पत्नी दीपक, उम्र 38 वर्ष
  3. कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष

मुख्यमंत्री ने दिए रावत बचाव कार्य के निर्देश

घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।