cloud burst dharali uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की विनाशकारी घटना के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। मंगलवार दोपहर को धराली में बादल फटने से निचले इलाकों में स्थित गांवों में अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए। बादल फटने की घटना के बाद आई भीषण बाढ़ में करीब चार लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं।
इस मलबे के बहाव में हर्षिल क्षेत्र में मौजूद भारतीय सेना का कैंप भी आ गया, जिसके बाद सेना के 8-10 जवान भी लापता हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा, “निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं।”
धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए इंडियन एयरफोर्स ने कसी कमर
भारतीय सेना के साथ-साथ आईटीबीपी, एसडीआरएफ समेत कई अलग-अलग राहत एवं बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। इस बीच खबर है कि भारतीय वायुसेना भी धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार है। जैसे ही बादल छंटेंगे वैसे ही इंडियन एयरफोर्स के जवान चिनूक MI-17, चीता और ALH हेलीकॉप्टर धराली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया है कि वायु सेना के जवान और हेलीकॉप्टर आवश्यक सामान और उपकरणों के साथ धराली रवाना होने के लिए तरह तैयार हैं। मौसम साफ होते ही वो चंडीगढ़ एयरबेस से उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
डॉक्टरों की एक विशेष एक टीम धराली के लिए रवाना
इस भीषण आपदा की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की एक विशेष एक टीम को तत्काल धराली क्षेत्र के लिए रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। इस टीम में सर्जन, एनेस्थेटिक, फिजीशियन और आर्थोपेडिक सर्जन शामिल हैं।
हेलीपैड बहा
हर्षिल में नदी के किनारे बना हेलीपैड भी बह गया है। भारी बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव का काम नहीं हो पा रहा है। हर्षिल इलाके में खीरगढ़ नाले के उफान पर होने से तबाही और बढ़ गई, जिसके चलते उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और अन्य बचाव दल सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू करने के लिए मजबूर हो गए। जिस जगह पर भूस्खलन हुआ, उसके पास तैनात भारतीय सेना सबसे पहले राहतकर्मियों में शामिल थी, जिसने करीब 15 लोगों को बचाया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 अगस्त को उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और चमोली सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।