Cluster level autumn-winter sports competition held in Srinagar

श्रीनगर न्यूज़: एन.आई.टी. मैदान, श्रीनगर में आयोजित विकासखंड खिर्सू की संकुल स्तरीय शरदकालीन-शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का 15 सितंबर 2025 को सफल समापन हो गया है । प्रतियोगिता में संकुल डांग के 15 विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुद्वारा समिति के प्रबंधक हरविंदर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षा रेखा नेगी, जूनियर शिक्षक संघ खिर्सू के अध्यक्ष चन्द्रमोहन बिष्ट तथा बीआरसी समन्वयक मुकेश काला द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत सीआरसी समन्वयक संजय नौडियाल और ब्लॉक खेल समन्वयक नवीन नेगी ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर दौड़ में छात्र-छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं।

50 मीटर और 100 मीटर की दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में किड्स वर्ल्ड स्कूल के अनमोल और यशस्वनी ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं आयरिस पब्लिक स्कूल के समर्थ असवाल ने 400 और 600 मीटर दौड़ के साथ गोला फेंक में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। मार्डन जूनियर स्कूल की अनम, परिष्कारम स्कूल की बैष्णवी, तथा सरस्वती शिशु मंदिर की अंकिता सहित कई छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में बाज़ी मारी।

प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे

50 मी० दौड़ प्राथमिक बालक

  1. अनमोल प्रथम किड्स वर्ड
  2. शिवम पटवाल द्वितीय भ० मेमो प०
  3. भरत तृतीय सरस्वती शि० म० श्रीनगर

50 मी० दौड़ प्राथमिक बालिका

  1. यशस्वनी प्रथम किड्स वर्ड
  2. श्रेया द्वितीय स्वामी औं० नन्द
  3. अंकिता तृतीय सरस्वती शि० म० श्रीनगर

100 मी० दौड बालक

  1. अनमोल प्रथम किड्स वर्ड
  2. पियूष नौटियाल द्वितीय स्वामी औं नन्द
  3. भरत तृतीय स० शि० म० श्रीनगर

100 मी० दौड बालिका

  1. यशस्वनी प्रथम किड्स वर्ड
  2. परिधि द्वितीय स्वामी औं नन्द
  3. जाहनवी तृतीय रा० प्रा० वि० नपा ० श्रीनगर

200 मी दौड बालक

  1. विनायक नौटियाल प्रथम भ० मेमो०
  2. अमन द्वितीय किड्स वर्ड श्रीकोट
  3. अक्ष पुण्डीर तृतीय स० शि० म० श्रीनगर

200 मी दौड बालिका

  1. मेघा प्रथम  भ० मेमो०
  2. आरुषि द्वितीय स्वामी औंका०
  3. नाजिया तृतीय प्रा० वि० डाँग श्रीनगर

400 मी दौड  बालक

  1. आदित्य प्रथम रा० प्रा० वि० नपा श्रीनगर
  2. दिव्यांशु द्वितीय भ० मेमो०
  3. अंश तृतीय परिष्कार प० स्कूल

400 मी दौड  बालिका

  1. रबिना प्रथम स० शि० म० श्रीनगर
  2. ज्योति द्वितीय किड्स वर्ड
  3. पूर्णिमा तृतीय  औंका प० स्कूल

लम्बी कूद बालक

  1. अनमोल रावत प्रथम किड्स वर्ड
  2. अक्ष पुण्डीर द्वितीय स० शि० म० श्रीनगर
  3. अंश चमोला तृतीय परिष्कारम स्कूल

लम्बी कूद बालिका

  1. ज्योति प्रथम किड्स वर्ड
  2. अंकिता द्वितीय स० शि० म० श्रीनगर
  3. श्रेया तृतीय स्वामी औंकारा

कबड्डी बालक सब- जूनियर

कबड्डी  बालिका सब -जूनियर

खो -खो बालक सब- जूनियर

खो -खो बालिका सब -जूनियर

100 मी० दौड़ बालक

  1. अक्षत कोठारी प्रथम किड्स वर्ड
  2. आफियान द्वितीय मार्डन जूनियर
  3. हिम्मत तृतीय परिष्कारम

100 मी० दौड़ बालिका

  1. अनम प्रथम मार्डन जूनियर
  2. बैष्णवी द्वितीय परिष्कारम
  3. भूमिका तृतीय आपरिस

200 मी० दौड बालक

  1. हिम्मत प्रथम परिष्कारम
  2. नमन द्वितीय . किड्ज वर्ड
  3. ऋषभ तृतीय मार्डन जूनियर

200 मी० दौड बालिका

  1. अनम प्रथम मार्डन जूनियर
  2. दीक्षा द्वितीय . आयरिस
  3. बैष्णवी तृतीय परिष्कारम

400 मी दौड बालक

  1. समर्थ असवाल प्रथम आयरिस प०
  2. शिवम पटवाल द्वितीय किड्स वर्ड
  3. दिव्यांशु तृतीय परिष्कारम

400 मी दौड बालिका

  1. नेहा गुंसाई प्रथम आयरिस प०
  2. दिलनशी द्वितीय मार्डन जूनियर
  3. आरोही तृतीय परिष्कारम

600 मी दौड बालक

  1. समर्थ असवाल प्रथम आयरिस प०
  2. आयुष कुँवर द्वितीय किड्स as

600 मी दौड बालिका

  1. कंचन प्रथम मार्डन जूनियर
  2. कंचन द्वितीय न० नपा जू० हा० श्रीनगर

लम्बी कूद बालक सब जूनियर

  1. शिवम पटवाल प्रथम किड्स वर्ड
  2. सोहेल द्वितीय नपा जू० हा० श्रीनगर
  3. आशियान तृतीय मार्डन जू० हा०

लम्बी कूद बालिका सब जूनियर

  1. अनम प्रथम मार्डन जू० हा०
  2. आरोही द्वितीय किड्स वर्ड
  3. दीप कौर तृतीय न० नपा० जू० हा० श्रीनगर

ऊँची कूद बालक सब जूनियर

  1. प्रिस प्रथम आयरिस
  2. आयुष कुमार द्वितीय किड्सवर्ड

ऊँची कूद बालिका सब जूनियर

  1. दीक्षा पटवाल प्रथम आयरिस

गोला फेंक बालक

  1. समर्थ असवाल प्रथम आयरिस
  2. अंशु द्वितीय न० नपा जू० हा०
  3. हिम्मत तृतीय परिष्कारम

गोला फेंक बालिका

  1. नेहा गुंसाई प्रथम आपरिस
  2. दिलनशी द्वितीय मार्डन जू० हा०
  3. होमजा तृतीय परिष्कारम

चक्का फेंक बालक सब जूनियर

  1. अंशु प्रथम न० नपा० जू० हा०
  2. हिम्मत द्वितीय परिष्कारम
  3. श्रेयांश तृतीय आयरिस

चक्का फेंक बालिका सब जूनियर

  1. नेहा गुंसाई प्रथम आयरिस
  2. होमजा द्वितीय परिष्कार
  3. खुशी तृतीय मार्डन जू० हा०

निर्णायक मंडल में खेल समन्वयक नवीन नेगी, जिला सहायक खेल समन्वयक ललित बिष्ट,  मनोज कपरवाण, पद्मेंद्र लिंगवाल, चंद्रमोहन बिष्ट, धर्मेन्द्र कैन्तुरा, प्रकाश रावत, नवीन धरिवाल, आशीष जैन, भगवती प्रसाद गौड़, संजय प्रकाश, विनीता पैन्यूली, आरती थपलियाल, विमल कुमार, अनूप पटेल, विपिन गौतम आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन सीआरसी समन्वयक संजय नौडियाल ने किया। आयोजन को सफल बनाने में ब्लॉक खेल समन्वयक और निर्णायक मंडलों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।