Maths Wizard Competition

श्रीनगर गढ़वाल : सम्रग शिक्षा अभियान के तहत 20 दिसंबर 2019 को संकुल स्तरीय “सपनों की उड़ान कार्यक्रम (मैथ्स विज़ार्ड प्रतियोगिता”) संकुल देवलगढ में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरियन खिलेन्द्र चौधरी एवं रोटरियन ओमप्रकाश गोदियाल ने इस तरह के आयोजन को छात्र प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन मंच बताया. आयोजन में ग्राम प्रधान देवलगढ, प्रमोद उनियाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ, भारत नैथानी, आयोजन की अध्यक्षता माँ राजेश्वरी के पूजारी कुजिका प्रसाद उनियाल द्वारा की गई. आयोजन का संचालन महेश गिरि एवं विपिन गौतम ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन में विशिष्ट सेवाओं के लिए श्रीमती रोशनी देवी (भोजन माता देवलगढ) एवं श्रीमती बीना देवी (भोजन माता प्राथमिक भटोली) को सम्मानित किया गया. आयोजन में निर्णायक की भूमिका कुमारी ललिता कुमारी निधि, माधुरी नैथानी, पूनम उनियाल, विश्वेश्वरी तोमर, उषा घिल्डियाल, पद्मा मनोडी, उमेश लिगंवाल, मधु, रेखा नौडियाल आदि रहे.

मैथ्स विज़ार्ड प्रतियोगिता परिणाम निम्नवत रहे.

मैथ्स विज़ार्ड : कुमारी पल्लवी (प्राथमिक वि. देवलगढ) प्रथम, सुमित कुमार (प्राथमिक वि. चकवाली) द्वितीय, मयंक पंवार (प्राथमिक वि. जलेथा) तृतीय, प्रियाशु (प्राथमिक वि. चौखाल) चर्तुथ, स्थान पर रहे.

इग्लिश स्पेलिंग जिनियस कम्पीटिशन : मुस्कान (प्राथमिक वि. नवाखाल) प्रथम, प्रियाशु (प्राथमिक वि. चौखाल) द्वितीय, कुमारी नेहा (प्राथमिक वि. चौखाल) ने तृतीय स्थान हासिल किया.

उच्च प्राथमिक स्तर सपनों के चित्र : कुमारी सुरमा (राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा) प्रथम, मोहित कुमार (राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली) द्वितीय, राजाराम (राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली) तृतीय स्थान पर रहे.

कविता पाठ : कुमारी स्वाधीनता (राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा) प्रथम, कुमारी तनीशा (राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा) द्वितीय, शुभम भण्डारी (राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत) तृतीय.

फैन्सी ड्रेस : कुमारी तनिषा (राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा) प्रथम,

निबंध: कुमारी दिव्या (राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली) प्रथम, कुमारी श्रेषा (राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली) द्वितीय,  कुमारी स्वाधीनता (राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा) तृतीय,

नुक्कड़ नाटक : राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा प्रथम, लोकनृत्य: राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली प्रथम.

सपनों के चित्र : कुमारी मुस्कान (राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल) प्रथम, कुमारी उपासना (राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा) द्वितीय, कुमारी अवनि (राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल) तृतीय

निबन्ध प्रतियोगिता : कुमारी उपासना जलेथा (राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा) प्रथम, कुमारी पल्लवी (राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ) द्वितीय, मयंक पंवार (राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा) तृतीय.

प्रेरक गीत : राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली प्रथम.

विजेता छात्र कल दिनांक 21 दिसंबर 2019 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें. आयोजक संयोजक महेश गिरि ने सभी अतिथियों के साथ नन्हे बच्चों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित की.