uttarakhand cm trivendra rawat

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद पिथौरागढ़ के लिए दो योजनाएं स्वीकृत कर उनके लिए धनराशि जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए 313 लाख रूपये लागत की पिथौरागढ़ पेयजल योजना के अन्तर्गत पी.डब्लू.डी गेस्ट हाउस में 520 किलोलीटर क्षमता के जलाशय के निर्माण के लिये अवशेष धनराशि जारी कर दी है। इसके साथ ही, पिथौरागढ़ में विकासखंड वीण में ट्रांसपोर्ट नगर एंजेला एंजोला रंग हॉस्टल के लिए सोलर हैंड पंप लगाए जाने की स्वीकृति के साथ ही इस योजना के लिये भी पूरी धनराशि जारी कर दी गई है।