recruitment process of Ayurvedic and Homeopathic medicine

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा किए गए चयन एवं की जा रही चयन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। सीएम धामी ने आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की भर्ती प्रक्रिया को रोके जाने के निर्देश दिए हैं. इस प्रकरण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री से भेंट कर उनको शिकायत की थी जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने तत्काल इस परीक्षा को स्थगित करने के निर्देश दिए। साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की गहनता से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से की जा रही भर्तियां वैसे तो समय-समय पर सवालों के घेरे में रही हैं। इस बार आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक में हो रही चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती पर आरोप लगाए गए हैं।  गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से की जा रही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा की भर्ती में धांधली का संदेह जताते हुए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की प्रक्रिया की गहनता से जांच करने की मांग मुख्यमंत्री से की। सीएम धामी ने इस संदर्भ में मुख्य सचिव को फौरन इन भर्तियों की प्रक्रिया को रोके जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बतादें कि होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं में कुल 24 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए 4 अगस्त को साक्षात्कार किए जाने थे। अब उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से साक्षात्कार को स्थगित करने की जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा किये गये चयन एवं की जा रही चयन प्रक्रिया को तत्काल स्थगित करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रिया की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधिमण्डल में प्रान्त कोषाध्यक्ष रमाकान्त श्रीवास्तव जी. प्रान्त सह संगठन मंत्री अंकित सुन्दरियाल, प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत, विभाग प्रमुख कौशल कुमार, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र शामिल थे।