बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर में रोडवेज बस डिपो का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में 18 बस डिपो थे, अब से 19वां बस डिपो बागेश्वर होगा. इसके शुरू होने से यात्रा सुगम होगी और रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र में भी जिला विकसित होगा. बागेश्वर डिपो से 21 बसों का संचालन किया जाएगा. जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को चलाई जाएगी.

इससे पहले  में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विश्व प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया. सीएम धामी ने यहाँ ₹316.91 लाख की लागत से बने बागनाथ मंदिर से  नुमाईश खेत पुल व नवनिर्मित बागनाथ धर्मशाला एवं पुनर्निर्माण भैरव मंदिर का लोकार्पण किया।

उसके बाद बिलौना बस डिपो में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर विधानसभा में 2198.30 लाख के 19 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 1463.29 लाख लागत से निर्मित 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 735.01 लाख की धनराशि के 06 विकास कार्यों का शिलान्यास किया व बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कपकोट गोविन्द दानू, पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, महामंत्री सुरेश काण्डपाल, राजेन्द्र परिहार, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुबोध लाल शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, मधुसुदन, गिरीश परिहार, मण्डल अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह, महाप्रबन्धक डिपो दीपक जैन आदि मौजूद थे।