अनुपूरक बजट

अनुपूरक बजट : उत्तराखंड में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार शाम करीब 4 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के विरोध के बीच विधानसभा में 5720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। सदन में छह विधेयक रखे गए। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला अनुपूरक बजट है, जिसमें कोरोना आपदा को देखते हुए विभिन्न प्रकार की सहायता के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बजट में स्वरोजगार, कोविड महामारी की तैयारी, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, हर घर नल, केंद्र पोषित व और कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस रखा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व केंद्रीय सड़क निधि के तहत भी धनराशि खर्च करने पर जोर दिया गया। अनुपूरक अनुदान मांगों को धामी सरकार कल पारित कराएगी। बजट पेश करने के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में फर्जीवाड़ा को लेकर भारी हंगामा किया।

सीएम धामी के पेश किए गए अनुपूरक बजट में कुल घनराशि 5720.78 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें राजस्व व्यय के अन्तर्गत 2990.53 करोड़ व पूंजीगत व्यय के अंतर्गत 2730.25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। केंद्र पोषित योजनाओं में 3178.87 करोड़ एवं पाहय सहायतित परियोजनाओं के लिए 56 करोड़ का प्रावधान किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 570 करोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए कुल 449 करोड़, जल जीवन मिशन योजना के लिए 401 करोड़, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के लिए 137.29 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना में 70.01 करोड, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 24.56 करोड़, रूसा के अंतर्गत विश्वविद्यालय/शासकीय तथा प्रशासकीय महाविद्यालयों को भवन निर्माण में 20 करोड़, समग्र शिक्षा में वृहद निर्माण के लिए 214.57 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह अनुपूरक बजट प्रदेश की विकास योजनाओं को गति देगा। बता दें कि मानसून सत्र अभी दो दिन और चलेगा।