Nayar Utsav 2024 Angling Festival Mahseer Fish

नयार उत्सव-2024: पौड़ी गढ़वाल के बागी गांव में होने जा रहे तीन दिवसीय नयार उत्सव-2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को व्यास घाट स्थित कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्ग, स्टेज, पंडाल सहित एंग्लिंग प्वाइंट, व्यू प्वाइंट, आरती स्थल का निरीक्षण किया।

व्यासघाट के पास बागी गांव में 24 से 26 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले नयार महोत्सव (एंग्लिंग फेस्टिवल) का आगाज गुरुवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को करेंगे। डीएम पौड़ी डॉ.आशीष चौहान ने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए अफसरों को जिम्मेदारियां भी सौंपी दी है। नयार उत्सव के कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे तक एंग्लर पंजीकरण होगा। इसके बाद करीब सवा 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागी गांव में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे से महाशीर संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस दौरान ब्रिफिंग और एंग्लर रूल पर चर्चा, स्कूली बच्चों के लिए एंग्लिंग सेशन, व्यास घाट में गंगा आरती सहित 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 25 अक्तूबर को 11 बजे से बिलखेत से व्यास घाट तक साइकिलिंग, राफ्टिंग, क्याकिंग, वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल और 6 बजे से फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उत्सव के अंतिम दिन 26 अक्तूबर को नौगांव से डांडा नागराजा तक ट्रैकिंग और 12 बजे एंग्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

आयोजित होने वाले नयार महोत्सव (एंग्लिंग फेस्टिवल) को लेकर एंग्लिंग प्रेमियों ने राज्य समेत पंजाब व दिल्ली से भी पंजीकरण करवाया है। विभाग के मुताबिक फिलहाल 19 एंग्लर ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही मत्स्य व पर्यटन विभाग विभिन्न राेमांचक गतिविधियां भी आयोजित करने जा रहा है। मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि एंग्लिंग के लिए फिलहाल 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें दिल्ली व पंजाब से चार-चार, चंपावत से छह,  पौड़ी से तीन व अल्मोड़ा से दो आवेदन मिले हैं।

ऑनलाइन आवेदन 25 अक्तूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। बताया कि गोवा व उत्तर भारत में भी इस प्रकार के फेस्टिवल होने के चलते इस बार आवेदन कम प्राप्त हो रहे हैं। पहले महोत्सव में 26 व दूसरे में 35 एंग्लर ने हिस्सा लिया था। बताया कि एंग्लिंग फेस्टिवल में सर्वाधिक व सबसे बड़ी मछली पकड़ने वाले पहले तीन विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जबकि पर्यटन विभाग की ओर से कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए राफ्टिंग व कयाकिंग, साइकलिंग, हॉटएयर बलून आदि आयोजित होंगे।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां समय से पूरा करने के लिए उपजिलाधिकारी श्रीनगर व सतपुली को तैनात किया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय से तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि नयार उत्सव कार्यक्रम के विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों के साथ-साथ आम जनमानस की सुविधाओं को लेकर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आस-पास झाड़ी कटान, पेड़ों की लॉपिंग, आरती स्थल में साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था व अन्य अधिकारियों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करें।