Kaljikhal auditorium

पौड़ी: आज विकास खंड कल्जीखाल के सभागार में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास खंड कल्जीखाल के सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वर्चुअल माध्यम से लाइव संदेश सुना।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए दृढ़संकल्पित है तीन वर्षों में प्रदेश ने कई उपलब्धियां हासिल की है यह सबके लिए गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व प्रमुख अनिल कुमार मौजूद रहे। साथ ही राजस्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास के कर्मचारी एवं राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल के अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वयं स्वयं सहायता समूह की 260 महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।