Geeta Dhami violated the code of conduct

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। आरोप है कि वह अपना वोट न होते हुए भी वोटिंग सेंटर के अंदर पहुंचीं। वह आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ वोटिंग सेंटर के दरवाजे पर पहुंचीं, बल्कि उस वक्त उनके पास बीजेपी का पार्टी सिंबल, प्रचार सामग्री भी थी। इस पर पुलिस ने एतराज जताया और उनको बाहर निकाला गया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वोट डालने के बाद एक बार फिर से राज्य में समान नागरिक संहिता की बात दोहराई। धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड बहुत जरूरी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई गांव में अपना वोट डाला। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता काम के नाम पर वोट डालेगी न कि कारनामे करने वालों को। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर रही है उत्तराखंड की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जबकि उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 35.25 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। बता दें कि राज्य में वोटिंग 8 बजे शुरू हुई थी।

उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 35.25 प्रतिशत वोट पड़े

उत्तराखंड में 1 बजे तक सबसे अधिक 40.12 प्रतिशत मतदान उत्तरकाशी जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 29.68 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा में 30.37, हरिद्वार में 38.83, ऊधम सिंह नगर में 37.17, चमोली में 33.82, चंपावत में 34.66, टिहरी गढ़वाल में 32.59, देहरादून में 34.45, नैनीताल में 37.41, पौड़ी गढ़वाल में 31.59, बागेश्वर में 32.55 और रुद्रप्रयाग जिले में 34.82 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत वोट पड़े

प्रदेश में सुबह 11:00 बजे तक सबसे अधिक 22.41 प्रतिशत मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 14.96 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15.04, उत्तरकाशी में 16.79, ऊधम सिंह नगर में 20.54, चमोली में 17.58, चंपावत में 17.88, टिहरी गढ़वाल में 16.6, देहरादून में 18.80, नैनीताल में 20.63, पौड़ी गढ़वाल में 16.46, बागेश्वर में 16.60 और रुद्रप्रयाग जिले में 19.39 फ़ीसदी मतदान हुआ है।