oho-radio uttarakhand digital radio

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून के बल्लुपुर चौक पर उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ओहो रेडियो (OHO RADIO) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी भी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बेहद अच्छी शुरुआत है। ओहो रेडियो के जरिए उत्तराखंड को दुनियाभर में सुना जा सकता है। OHO RADIO के माध्यम से सरकार को भी लोगों की समस्याओं के समाधान में और मदद मिलेगी।uttarakhand digital radio oho-radio

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड के फेमस RJ काव्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इंटरनेट के जमाने में जब हर कोई डिजिटल माध्यम से जुड़ रहा है, ऐसे में आरजे काव्य ने रेडियो को डिजिटल माध्यम पर लाने की सराहनीय कोशिश की है। ‘ओहो रेडियो उत्तराखंड’ के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, परिवेश, बोलियों और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आरजे काव्य ने कहा कि सोच लोकल एप्रोच ग्लोबल का विजन लिए संगीत, साहित्य, स्पोर्ट्स, करियर, पलायन, समाज और उत्तराखंड की हर बात को ओहो रेडियो उत्तराखंड अपनी आवाज देगा।