cm-planted-tree-in-pauri

पौड़ी गढ़वाल: गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में आयोजित स्वर्ण जयंती समरोह में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कैबिनेट बैठक से पहले पौड़ी के रांसी में पौधरोपण किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” (डाली लगावा बेटी बचावा) योजना के तहत इन पौधों का नाम क्षेत्र की नवजात कन्याओं के नाम पर रखा गया। इन पौधों की देखभाल बालिकाओं की माताओं द्वारा की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण उत्तराखंड की महान परंपरा रही है। बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ के सामाजिक संदेश और “डाळी लगावा बेटी बचावा” स्लोगन के साथ पौड़ी के रांसी में नवजात कन्याओं के नाम पर पौधे लगाये हैं। इन पौधों की देखभाल बच्चियों की माताओं द्वारा की जायेगी।

यह भी पढ़ें:

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पौडी में किया 1769.70 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण