CM Trivendra inaugurated 62 schemes

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को हल्द्वानी तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 11936.77 लाख की 62 योजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास किया। जिसमें 20 योजनाओं लागत 3163.56 लाख की धनराशि का लोकापर्ण तथा 42 योजना लागत 8773.21 लाख की योजनाओं का शिलान्यास वैदिक मंत्रो के बीच किया गया, तथा प्लाज्मा डोनर राहुल दानी, तारा कोरंगा व 6 गरीब अनाथ बच्चियों कोमल राणा, कान्ता आर्या, अर्चना भारती, चन्द्रकला, केसिया गोरखा तथा फेबा गोरखा को उनकी पढाई हेतु 4 लाख 93 हजार के चैक वितरित किये।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार की पर्याप्त सम्भावनाएं हैं, प्रदेश में चीड की पत्तियों से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है, प्रदेश की चीड के जंगलों से 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन सामथ्र्य है तथा 40 हजार लोगो को रोजगार देने की भी सामथ्र्य है। उन्होने कहा कि 10 हजार व्यक्तियों को चीड़ की पत्तीयों से विद्युत उत्पादन हेतु स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। रावत ने कहा उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है यहां स्वरोजगार हेतु 10 हजार नौजवानों को बाईक के लिए ऋण देगी तथा 02 वर्ष तक ब्याज सरकार वहन करेगी, साथ ही 03 माह में 25 हजार लोगो को कैम्पा योजना में रोजगार दिया जायेगा।  फसलों को बन्दरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जनपदों में 04 बन्दरवाडे बनाये जायेगे, जिसका शिलान्यास 09 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर किया जायेगा। जिनकी क्षमता 30 हजार बन्दरों को रखने की होगी। चिकित्सा विभाग को और सुदृढ किया जायेगा, 720 चिकित्सकों व 1000 नर्सो की शीघ्र भर्ती की जायेगी।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मेडिकल काॅलेज के निर्माणाधीन  आॅडिटोरियम हेतु 08 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। आई बैक के लिए 32 करोड तथा पनचक्की चैराहे से काठगोदाम तक सडक निर्माण हेतु 8 करोड की धनराशि स्वीकृत कर दी है। कैंसर रिसर्च इंस्टिटूट के लिए भूमि का ऑनलाइन प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने कहा कि हल्द्वानी चिडियाघर एवं आईएसबीटी हेतु भूमि चयन कर वनभूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव ऑनलाइन भारत सरकार को भेजा गया है तथा 1822 करोड से बनने वाले हल्द्वानी रिंग रोड का प्रस्ताव भी स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा गया है। जिसकी 5 अक्टूबर को केन्द्र सरकार मे महत्वपूर्ण बैठक भी है।

कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, संजीव आर्य,राम सिह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष परिषद गजराज बिष्ट, मीडिया प्रभारी प्रकाश रावत, दर्जा मंत्री अजय राजौर, मजहर नईम नवाब , ब्लाक प्रमुख रूपा देवी,कुन्दन बिष्ट,राहुल झिंगरन सहित डीआईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी सविन बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी,अधीक्षण अभियन्ता रणजीत सिह रावत, सीएमओ डा0 भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण टम्टा, सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।