पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के सतपुली से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गांव खैरासैंण एडवेंचर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनेगा। सरकार 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन योजना के तहत खैरासैंण को साहसिक पर्यटन के लिए विकसित कर रही है। एक ही जगह पर तमाम साहसिक गतिविधियां आयोजित होने से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही वाटर स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है। पिछले तीन वर्षों में हमने पूरी कोशिश की गई है कि कुछ प्रसिद्ध स्थानों तक सीमित रहे पर्यटन को दूसरे क्षेत्रों में भी ले जाया जाए। नये पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें प्रारंभिक सफलता भी मिली है। पौड़ी गढवाल जिले में खैरासैंण को इसमें लिया गया है। यहां माउंटनियरिंग, ट्रेकिंग, वाटर स्पोर्ट्स, पैराग्लाईडिंग, फिशिंग आदि गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। जल्द ही खैरासैंण पर्यटन, खासतौर पर एडवेंचर टूरिज्म के प्रमुख केंद्र के रूप मे जाना जाएगा। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिकी भी मजबूत होगी