Nayar Valley Adventure Sports Festival in Bilkhet

सतपुली : जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल ने नायरघाटी बिलखेत में 19 नवंबर से प्रस्तावित नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंगलवार दोपहर में बिलखेत पंहुचे जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ उद्घाटन समारोह स्थल, प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम हेतु लगने वाले टैंट, विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टाल स्थल, पार्किंग, शौचालय, विद्युत और जलापूर्ति, पैराग्लाइडिंग के लिए चयनित टेक आफ और लैंडिंग स्थलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने फेस्टिवल में होने वाले अन्य प्रतिस्पर्धात्मक और डेमोंसट्रेशन वाले खेलों के लिए चयनित स्थलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को सभी प्रकार की तैयारियों को निर्धारित समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एएसपी प्रदीप कुमार राय, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, साहसिक खेल अधिकारी के एस नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना सतपुली त्रिभुवन रौतेला, हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स के विनय सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’