CME organized on Dermatopathology at Srinagar Medical College

Srinagar News: राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडोटोरियम में शनिवार को एक दिवसीय डर्मेटोपैथोलॉजी पर सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें देश व प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों से विषय विशेषज्ञ ने डर्मेटोपैथोलॉजी में किये गये शोध कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्हें त्वचा रोगों और उनके निदान के लिए बेहतर से बेहतर कार्य मरीज हित में करने का आह्वान किया गया।

सीएमई में पीजी छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से भी डर्मेटोपैथोलॉजी पर अपने शोध कार्य दर्शाये गये। पोस्टर एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डॉ. अलका गुप्ता ने प्रथम स्थान, डॉ. मोहम्मद आशिफ सिद्दक्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि ऐसे ऐकेडमिक कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज में होने से चिकित्सालय मे आने वाले लोगों की चिकित्सा सेवा में लाभ मिलेगा। प्राचार्य ने कहा कि ऐसी सीएमई से चिकित्सा शिक्षा के विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ ही चिकित्सा सेवा अपडेट रहती है। इससे नये ज्ञान व कौशल मे गुणात्मक सुधार होता है, जो मरीजों के हित है। इसके साथ बीमारी का सही पता होने के साथ सटीक इलाज संभव होता है।

प्रो. रावत ने कहा कि सीएमई के आयोजन से अन्य पीजी छात्रों के शोध कार्यो में बढ़ावा मिलता है और गुणवत्तापरक शोध कार्य होता है। किसी भी एकेडमिशियन के लिए रिसर्च अभिन्न हिस्सा है व सतत सीखना व विद्यार्थी रहना हमेशा आशीर्वाद है। हमे जीवनपर्यन्त सतत सीखने व अनुसंधान करने की भूख रहनी चाहिए। इससे हम समाज को बहुत कुछ दे सकते है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि चिकित्सा सेवा में इस तरह की सीएमई का महत्वपूर्ण रोल होता है और इस तरह के आयोजन से चिकित्सक और रोगविज्ञानी रोगी देखभाल के लिए मिलकर काम करते हैं। इस मौके पर आर्गेनाइजिग चेयरमैन एवं पैथोलॉजी विभाग एचओडी प्रो. गजाला रिजवी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. विनिता रावत, ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. शीला चैधरी, डॉ. सचान भट्ट, डॉ. पवन भट्ट, डॉ. वरूण प्रसाद, डॉ निरंजन गुंजन कुमार,  डॉ  रिचा , डॉ अनिल द्विवेदी सहित आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सृजन श्रीवास्तव ने किया।

बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप किया

सुभाषचंद्र बोस हास्टल श्रीनगर में 50 बच्चो का हेल्थ चैकअप, नेत्र चैकअप के साथ- साथ 50 बच्चो का ब्लड ग्रुप जांच की गई। करीब 15 बच्चों को बुखार व उल्टी की शिकायत पर दवाई दी गई। भाजपा खिर्सू मंडल अध्यक्ष की सूचना पर मेडिकल कालेज की टीम पहुंची।
टीम मे प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ सीएमएस रावत, नेत्र रोग विशेषज्ञ असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ दिनेश सिंह, ब्लड सेंटर के टैक्नीशियन, मंडल अध्यक्ष (खिर्सू ) भाजपा रमेश मंद्रवाल, जिला अध्यक्ष (व्यापार मंडल) वासुदेव कंडारी , अध्यापक- अध्यापिकाओ के साथ हास्टल स्टाफ उपस्थित रहे।