uttarakhand roadways cng bus

Delhi-Dehradun CNG Bus Service : उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से दिल्ली तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए प्रदूषण मुक्त सीएनजी बस सेवा की सौगात दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की स्वीकृति के बाद रोडवेज ने दून-दिल्ली सीएनजी सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा देहरादून शहर में इलेक्ट्रिक बस का भी ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ कर शुभारम्भ किया।

प्रथम चरण में देहरादून से दिल्ली के लिए 4 नई 2/2 (सेमी-डीलक्स) CNG बसें चलाई जा रही हैं। 2 बस सुबह ISBT देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. जबकि 1-1 बस रात को रायपुर और गढ़ीकैंट से दिल्ली रवाना हुई। रायपुर व गढ़ीकैंट से CNG बस रोजाना रात 9 बजे चलकर 10 बजे ISBT से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि डीजल के मुकाबले सीएनजी बस से रोडवेज को प्रति किमी 6 रुपये की बचत होगी। यानी देहरादून-दिल्ली के एक फेरे में रोडवेज का डीजल बस के मुकाबले करीब तीन हजार रुपये खर्च कम होगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चार ग्रीन कॉरीडोर बनाने का निर्णय लिया है। इसमें एक कॉरीडोर दिल्ली से देहरादून है। बाकी कॉरीडोर में दिल्ली से जयपुर, आगरा और चंडीगढ़ शामिल किए गए हैं। पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इन कॉरीडोर में आधुनिक तकनीक से लैस आइजीएल की ‘टू-बाइ-टू’ सीएनजी बस चलाने की योजना को अपनी हरी झंडी दी थी। इनमें उत्तराखंड के साथ प्रारंभिक चरण में पांच बस का करार हुआ था।

बस में लगभग 275 किलो सीएनजी एक बार में भरी जा सकती है। रोडवेज के मुताबिक कि बस में टाइप चार सिलेंडर हैं। एक बार टैंक फुल होने पर एक बस करीब 1200 किमी तक चल सकती है। यानी एक बार टैंक फुल होने पर बस देहरादून से दिल्ली के बीच दो फेरे लगा सकती है। बस दिल्ली से सीएनजी लेंगी। सीएनजी की कीमत 42.70 रुपये प्रति किलो है। बस में चालक व परिचालक रोडवेज के रहेंगे। इस सेमी-डीलक्स बस में 49 सीटें हैं, एक बस की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।

नई सेमी-डीलक्स सीएनजी बस का किराया

आइएसबीटी से दिल्ली- 340 रुपये

गढ़ीकैंट से दिल्ली- 355 रुपये

रायपुर से दिल्ली- 355 रुपये

यह भी पढ़ें:

देहरादून शहर में चलेंगी इलेक्ट्रिक बस, मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ़ कर किया शुभारम्भ