देहरादूनः राज्य स्थापना की 18वीं वर्षगाँठ पर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ा तोहफा दिया है। 22 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून जिलों में पड़ने वाली कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की पाइप लाइन का शिलान्यास करेंगे।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित एक समारोह में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सीएनजी पाइप लाइन का औपचारिक शिलान्यास 22 नवम्बर को नई दिल्ली में करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत स्वयं हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
सीएनजी पाइप लाइन की शुरुआत हरिद्वार से देहरादून के बीच पाइप लाइन बिछाने के काम से होगी। यह कार्य करीब दो साल में पूरा हो जाएगा। इससे दोनों स्थानों में घर घर रसोई गैस पाइपलाइन से पहुंचेगी और सिलेंडर से छुटकारा मिलेगा। साथ ही इससे वाहनों का भी संचालन होगा। इससे एक और बड़ा लाभ पर्यावरण को होगा और प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
सीएनजी की पाइप लाइन बिछाने का काम गेल गैस लिमिटेड को सौंपा गया है। देहरादून शहर के लिए सीएनजी की पाइप लाइन 90 किमी लंबी होगी। योजना के तहत 50 सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे। देहरादून में सिटी गैस स्टेशन का निर्माण होगा। हरिद्वार में इसका निर्माण हो चुका है। कंपनी ने तीन लाख लोगों को गैस सप्लाई का लक्ष्य रखा गया है। अगले चरण में ऋषिकेश और मसूरी को भी सीएनजी पाइप लाइन जोड़ा जाएगा।