pauri-mahotsav

पौड़ी महोत्सव2024: सांस्कृतिक नगरी पौड़ी में आज तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगारग आगाज हो गया। महोत्सव का शुभारम्भ स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने किया। इस मौके पर विधायक ने व्यापार सभा की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पौड़ी के पुराने स्वरूप को फिर से वापस लाया जा सकता है। महोत्सव के पहले दिन विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।

व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि पौड़ी महोत्सव के आयोजन से सांस्कृतिक नगरी को अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि महोत्सव को अगले साल और भव्य रूप से मनाया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूली छात्रों ने एक से एक बढ़कर शानदार गढ़वाली लोक गीतों पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुतियां दी। बुधवार को गायिका प्रियंका मेहरा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी, व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, बीरा भंडारी, कुसुम चमोली, जगत किशोर बड़थ्वाल, सुमनलता ध्यानी, प्रियंका थपलियाल, सीमा पोरी, व्यापार सभा के सचिव देवेंद्र सिंह रावत, मनोज रावत, प्रवीन असवाल आदि मौजूद रहे।