Mussoorie-Kampty fall will no entry without corona negative report

Mussoorie-Kampty Falls : कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आते ही लोग छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों की ओर जा रहे हैं। जिसके चलते मसूरी सहित देहरादून के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर वीकेंड पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों की ओर से कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हाल ही में मसूरी के मशहूर केम्पटी फॉल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां झरने के नीचे सैकड़ों लोग एक साथ नहा रहे थे और कोरोना का सारा डर भूल चुके थे। इसे लेकर एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेताया था। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरती है। अब मसूरी की केम्पटी फॉल में एक साथ सिर्फ 50 लोग ही अंदर जा सकेंगे, इन लोगों को सिर्फ आधे घंटे का वक्त मिलेगा। यानी सैकड़ों लोग जो एक साथ नहाते दिख रहे थे, अब ऐसा ना हो इसके लिए एक्शन लिया गया है। कैंपटीफॉल जाने वाले पर्यटकों की संख्या को भी नियंत्रित करने का प्रयास प्रशासन ने किया है।

इसके आलावा वीकेंड पर मसूरी में अब बाहरी राज्यों के पर्यटक बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के नहीं घुस पाएंगे। इसके लिए पुलिस किमाड़ी और कुठालगेट में प्रभावी चेकिंग चलाकर लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट, रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज चेक करेगी। इसके अलावा सहस्रधारा सहित अन्य पर्यटन स्थलों में भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी डॉ। योगेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक कर इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत मसूरी में वीकेंड में भीड़ कम करने के लिए बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के बाहरी राज्यों के पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। वीकेंड पर मसूरी क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए कुठाल गेट तथा किमाड़ी क्षेत्र में बैरियर लगाए जाएंगे। केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी में रजिस्ट्रेशन तथा होटल बुकिंग के दस्तावेज होंगे।