देहरादून : कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा निरस्त करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए समिति गठित की गई है। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ /गढ़वाल मण्डल समिति को सदस्य बनाया गया है।
यह गठित समिति परीक्षाफल निर्माण के संबंध में अन्य राज्यों, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि की व्यवस्थाओं/मापदण्डों का परीक्षण करते हुए अपनी आख्या/संस्तुति उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में 10 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराएगी।
इससे पहले आज ही उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त करने के सम्बंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए। मानदंड के आधार पर प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर छात्र को स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में घोषणा की थी। वहीं इससे पहले उत्तराखंड सरकार की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द किया गया था।
यह भी पढ़ें: