पौड़ी : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा कंडोलिया पार्क में स्थित ओपन थिएटर में छात्र छात्राओं व स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित कराई गई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, डांस प्रतियोगिता व बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा के अभिशाप को समझाया गया व किस प्रकार से लड़के लड़कियों को पढ़ाने को लेकर भेद भाव किया जाता है इसको भी समझाया गया। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, मोहित सिंह संजना गुजराल व निशा गोड़ियाल ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया और समाज मे व्याप्त महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी सोच को मिटाने का संकल्प लिया गया।
बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किये गए भाषण में सरस्वती कोमल प्रिया व लकी ने प्रतिभाग किया। नुक्कड़ नाटक में दिया कोमल मेघा प्रियंका लकी नेहा लावण्या आदि लोगों ने प्रतिभाग किया। मंच संचालन संजना व निशा ने किया। साथ में तरुण पवन गोपाल आदि लोग शामिल थे।