virtual lab classroom training

सतपुली : कारगिल शहीद धर्म सिंह राजकीय इण्टर कॉलेज कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल में “आनन्दम की समझ पाठ्यचर्या से स्वयं तक” दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्चुअल लैब क्लासरूम में संचालित हुआ।

प्रथम दिन के पहले सत्र का शुभारंभ निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड श्रीमती सीमा जौनसारी ने किया। निदेशक महोदया ने वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षा की चुनौतियों की चर्चा करते हुए छात्र छात्राओ को अध्ययन में सुगमता के लिए तनाव प्रबन्धन और पाठ्यक्रम में आनन्दम की संकल्पना को रखा। संयुक्त निदेशक अकादमिक अजय नौडियाल ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों का स्वागत किया। संयुक्त निदेशक माध्यमिक प्रदीप रावत ने विस्तार से प्रशिक्षण के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए आनन्दम प्रशिक्षण की रुपरेखा और इसके मनोवैज्ञानिक और दार्शनिक पक्षों को रेखांकित किया।

प्रशिक्षक बीपी मैंदोली प्रोफेशनल सीमेट उत्तराखंड और ड्रीम एंड ड्रीम संस्था के की-रिसोर्स पर्सन पवन चतुर्वेदी ने सम्पूर्ण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के चार महत्वपूर्ण भागों में विभाजन माइंडफुलनेस, स्टोरी, एक्टिविटी और एक्स्प्रेशन को बताया।

द्वितीय सत्र में पवन चतुर्वेदी ने माइंडफुलनेस खण्ड को विस्तारित करते हुए माइंडफुल ब्रीदिंग, कॉन्टेक्स्ट सेटिंग, माइंडफुल राइटिंग, रिफ्लेक्शन और माइंडफुल सिंथेसिस प्रत्ययों को लेकर परिचर्चा की।

द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में श्रीमती विजया शर्मा विज्ञान अध्यापिका जूनियर हाईस्कूल सुन्दरवाला ने कहानी खण्ड पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को अपनी समस्याओं को कहानी विधा के माध्यम से प्रकट करने की बात की।

श्रीमती प्रियंका तोमर प्रवक्ता डाइट देहरादून ने एक्टिविटी खण्ड के माध्यम से विद्यार्थियों की गलत आदतों को सुधारने की प्रक्रिया पर परिचर्चा की और इस प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका को बताया। पवन चतुर्वेदी ने अभिव्यक्ति खण्ड को समझाते हुए सम्पूर्ण आनंदम पाठ्यचर्या में महत्वपूर्ण बताया।

प्रशिक्षण में नोडल पर्यवेक्षक के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी कल्जीखाल इदरीस अहमद उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में उत्तम सिंह गुसाईं, ओमप्रकाश, संतोष ध्यानी, एसपी चौधरी, वेदप्रकाश, श्रीमती शिखा नेगी, श्रीमती प्रेमलता नौडियाल, श्रीमती मंजू पाण्डेय, श्रीमती इंदु नेगी, श्रीमती करुणा गुसाईं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण समन्वयक श्रवण कुमार सिंह और प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने कार्यशाला के सफ़ल समापन पर समस्त प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया।