diet-pauri-quiz-competition

पौड़ी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) चड़ीगांव, पौड़ी गढ़वाल द्वारा जून माह में पूरे जनपद मे विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 5 जून को पर्यावरण दिवस के पर जूनियर और सीनियर वर्ग में क्विज कंपटीशन, पोस्टर कविता और निबंध लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल, डॉ, प्रमोद नौटियाल, डॉ. जगमोहन सिंह पुंडीर तथा डॉ. अतुल बमरारा के द्वारा किया गया। आज इन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कुमारी आस्था जीआईसी देवली और सीनियर वर्ग में आदित्य जुयाल जीआईसी चैलूसेंण द्वारीखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पुर्वासी ध्यानी राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट नैनीडांडा ने तथा सीनियर वर्ग में मानसी नेगी बालिका इंटर कॉलेज पैडुल पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ इसी दिन निबंध लेखन व कविता लेखन की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। जिसमें जूनियर स्तर पर निबंध लेखन में ऋषभ राणा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिरासू और सीनियर वर्ग में अमन चमोली राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कविता लेखन में सीनियर वर्ग में कुमारी प्रिया राजकीय के इंटर कॉलेज दूदारखाल तथा जूनियर वर्ग में उर्वासी ध्यानी राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार जून माह में किशोर बालिकाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता विषय पर प्रत्येक विकासखंड में जागरूकता लाने के लिए वेबीनार की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इस श्रृंखला में 7 जून से लेकर 14 जून तक समस्त विकास खंडों में सायं 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक वेबीनार का आयोजन किया गया।  इस वेबीनार में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन शिरकत की गई तत्पश्चात 15 जून 2021 को एससीआरटी निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी के नेतृत्व एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की भी भागीदारी रही।

जनपद के आईसीटी में दक्ष शिक्षक जसवंत सिंह बिष्ट, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौडा, थलीसैंण के सहयोग से 20 जून को किशोर बालिकाओं के बीच ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 700 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसके बाद आज 30 जून को प्रथम 15 रैंक प्राप्त बालिकाओं को द्वितीय चरण की प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया। आज की क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सबदरखाल कोट की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी सीता नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी सिद्धि भट्ट ने द्वितीय स्थान और इंटर कॉलेज नैनी डांडा की कक्षा 12 की छात्रा प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विकासखंड का नाम गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलेठा के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों के समन्वयक डॉक्टर नारायण प्रसाद उनियाल, डॉ प्रमोद नौटियाल एवं डॉ जगमोहन सिंह पुंडीर के साथ श्रीमती शिवानी रावत, कृतिका मान सिंह व गढ़वाल विश्व विद्यालय से दीप शिखा त्यागी, हिमानी बहुगुणा ने अपना योगदान दिया।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय कक्षा 4 से लेकर कक्षा आठ के बच्चों के लिए एससीईआरटी उत्तराखंड के द्वारा निर्देशित “घर में कैंप का आनंद लें” के तहत जयहरीखाल विकास खंड में ऑनलाइन लाइव कैंप का आयोजन किया गया। इस विकासखंड के समर कैंप के समन्वयक डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने बताया कि आज इस कैंप के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीमेंट के वरिष्ठ प्रोफेशनल डॉ मोहन बिष्ट ने एससीआरटी का प्रतिनिधित्व किया। इसमें सुमेर सिंह कैंतूरा खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल और डायट के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलेठा के मार्गदर्शन में  समस्त शिक्षकों ने बच्चों को योगा, कहानी, सुलेख, चित्रकला, रेसिपी और कबाड़ से जुगाड़ के साथ-साथ लोक संस्कृति व लोकगीत की विभिन्न विधाओं में इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विकासखंड के समस्त शिक्षकों अभिभावको ने छात्रों के द्वारा अर्जित ज्ञान का प्रदर्शन का लाभ लिया। इस समर कैंप में विकासखंड के प्रमुख दीपक भंडारी एवं एससीआरटी से संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप रावत के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) कुंवर सिंह रावत, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रामेश्वरी बडवाल, आकाशवाणी पौड़ी के योगेंद्र पोली एवं विभिनन समाचार पत्रों के पत्रकार शामिल रहे।

ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी द्वारा बच्चों के पुरस्कार के लिए 5000 की नगद राशि दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकासखंड के विभिन्न शिक्षकों ने अपना योगदान दिया। जिसमें प्रतिदिन का प्रतिनिधित्व अलग-अलग गतिविधियों के लिए अलग-अलग शिक्षकों ने अपना योगदान दिया। रघुवीर गोसाई एवं राजीव थपलियाल के द्वारा आज के कार्यक्रम का संचालन किया गया। इसमें मनोज नेगी, सोमपाल, निर्मला देवी, रेखा धस्माना, विनीता और कृष्णा, कुसुम और सुशीला, जयप्रकाश भारती, रेखा रावत, महिपाल और कंचन जैदली के साथ रिद्धि भट्ट, दिनेश पाठक, सूरज मोहन, विपिन वर्मा, चंद्र मोहन सिंह, जसपाल सिंह, रघुनाथ गुसाईं तथा राजीव थपलियाल व मोहन गोसाई सहित अनेक शिक्षकों ने इस में अपना योगदान दिया।

डायट के प्रवक्ता जगमोहन सिंह कठैत ने बताया कि सेवारत विभाग के द्वारा जनपद के कक्षा 6 से लेकर के 9 तक हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय के शिक्षण करने वाले समस्त शिक्षकों को 21 से 28 जून के मध्य मिशन कोशिश और ब्रिज कोर्स जो 8 सप्ताह के लिए एससीआरटी के द्वारा पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है का प्रशिक्षण 2684 शिक्षकों को दिलाया गया।

डायट प्रवक्ता डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने बताया कि डायट प्राचार्य डा. महाबीर सिंह कलेठा के कुशल मार्गदर्शन व  डायट प्रवक्ता जगमोहन सिंह कठैत, गढ़वाल समन्वयक अज़ीम प्रेमजी फाऊडेसन पौड़ी के सहयोग से इस प्रकार इस जून माह में कोविड-19 के दौरान भी डाइट के द्वारा एक इतिहास रचा गया। जिसमें उन्होंने 5000 बालिकाओं के साथ वेबीनार के द्वारा संवाद स्थापित किया। इसके साथ ही एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें 1500 के लगभग श्रोता थे, और समर कैंप के द्वारा ऑनलाइन के द्वारा बच्चों के अभिभावकों से संवाद संवाद स्थापित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया।