ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय विकास खण्ड खिर्सव शरदकालीन शीतकालीन प्रतियोगिताओं के समापन समारोह के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रबंधक हरविंद्र सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में एन आई टी मैदान में बच्चों के उत्साह बर्द्धन हेतु उपस्थित हुए जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन श्री पद्मेंद्र सिंह लिंगवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन रेखा नेगी ,ब्लॉक अध्यक्ष,राजकीय शिक्षक संघ जयकृत भण्डारी , ब्लॉक खेल समन्वयक नवीन नेगी,सहायक समन्वयक धर्मेंद्र सिंह कैन्तुरा तारेन्द्र सिंह, विकास शाह , जिला मंत्री मुकेश काला , जिला सहायक खेल समन्वयक ललित बिष्ट, सीआरसी समन्वयक जयदयाल चौहान, संजय नौडियाल, नवीन धारीवाल, विपिन गौतम, जी शामिल हुए ब्लॉक खेल समन्वयक द्वारा हरबिन्दर सिंह जी बैच अलंकरण व संजय कठैत और पदमेन्द्र लिंगवा जी द्वारा शॉल व स्मृति चिह्न भेंट किया गया

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि जी द्वारा सभी बच्चों को पढ़ाई और खेल के निरंतर अभ्यास के साथ-साथ दैनिक जीवन की स्वस्थ आदतों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। खेल को .खेल भावना के अनुसार खेल कर ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ऐसे ही जीवन में प्रत्येक कार्य को लक्ष्य मानकर पूरा करने में अपना पूर्ण समर्पण करना ही लक्ष्य प्राप्ति का उद्देश्य होना चाहिए सभी बच्चों को उनके द्वारा शुभकामनाएं दी गई

प्राथमिक वर्ग में मिलन कुमार ने 50 मी०, 100 मी० और लम्बी कूद मै प्रथम स्थान प्राप्त कर चैपियंस शिप प्राप्त की।
सब जूनियर वर्ग में संकुल डांग से नूरअमन द्वारा 50 मी० 100 मी० और लम्बी कूद मै प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियंस शिप प्राप्त की सब जूनियर बालिका वर्ग में संकुल डांग से अतीता ने 200 मी० ,400 मी० और लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियंस शिप प्राप्त की लोकनृत्य प्राथमिक/ सब जूनियर वर्ग डांग संकुल प्रथम गोदा और चमराड़ा संकुल द्वितीय
समूहगान में डाँग संकुल प्रथम स्थान प्राप्त किया अन्ताक्षरी में प्राथमिक स्तर पर संकुल गोदा प्रथम और सबजूनियर स्तर संकुल डांग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर में सुलेख अंग्रेजी आरुषि प्रथम संकुल भट्टीसेरा पीयूष द्वितीय संकुल देवलगढ श्रेया तृतीय संकुल खिर्सू सुलेख हिन्दी कार्तिक प्रथम संकुल चमराडा दिवांशी द्वितीय संकुल चमराड़ा श्वेता तृतीय संकुल देवलगढ़ मानचित्र विवेक कुमार प्रथम डांग संकुल अनुभी काला द्वितीय संकुल चमराड़ा आयुष तृतीय संकुल गोदा प्राथमिक स्तर में सुलेख अंग्रेजी राधिका प्रथम संकुल भट्टीसेरा अनुभूति द्वितीय संकुल डांग उपासना तृतीय संकुल देवलगढ सब जूनियर स्तर में सुलेख हिन्दी अक्षत प्रथम संकुल चमराडा उपासना द्वितीय संकुल देवलगढ प्रतिज्ञा तृतीय संकुल डांग मानचित्र बैभव प्रथम डांग संकुल उपासना द्वितीय संकुल देवलगढ़ अक्षय प्रताप तृतीय संकुल भट्टीसेरा सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल प्रदान किये गये।

कार्यक्रम निर्णायक मण्डल में मनोज कपरवाण, संजय कठैत, चन्द्रमोहन बिष्ट , प्रकाश रावत ,संजय प्रकाश , विनय पोखरियाल ,कैलाश चन्द्र धारकोटी ,अनुसूया गैरोला, शैलेन्द्र नयाल ,अजय सिंह रावत निर्णायक साँस्कृतिक साहित्यिक  रेखा रावत, माधुरी नैथानी, रश्मि गौड ,रेखा नेगी अभिलेखीकरण में श्रीमती विनीता पैन्यूली ,लक्ष्मी कुकरेती,रेनू भट्ट ,पूनम रतूड़ी , पूनम उनियाल , कल्पना नेगी , रश्मि बुटोला, चारूस्मिता, र्कीति रावत, अनीता पटवाल, रेखा भट्ट , आदि द्वारा सहयोग किया गया।