Congress and NSUI officials gave memorandum to CM through DM Pauri

पौड़ी गढ़वाल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कोरोना से लड़ाई के दौरान मांगें व उनके समाधान हेतु गुहार लगाई है। मंगलवार को कांग्रेस व NSUI के पदाधिकारियों ने निम्नलिखित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

  1. प्रदेश के बाहर आये प्रवासियों को शहर से दूर स्थानों में ही क्वारंटाइन किया जाए, व इनकी समय-समय पर प्रशाशन द्वारा मॉनीटिरिंग की जाए।
  2. निजी वाहन से आने वाले या अपनी व्यवस्था से आये व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन न करके क्वारंटाइन सेन्टर में ही रखा जाए।
  3. केंद्रीय विद्यालयों पौड़ी में 3 महीने की फीस एक साथ ली जा रही है, परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अविभावकों द्वारा असमर्थता जताई जा रही है।

NSUI जिलाध्यक्ष गौरव सागर का कहना है कि वतर्मान में Covid-19 से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग बेस अस्पताल श्रीनगर में न करके मेडिकल कॉलेज श्रीकोट श्रीनगर में करायी जाए, क्योंकि बेस अस्पताल में जनरल OPD सुचारू रूप से चल रही है। यह कदम जल्द उठाना जरूरी है ताकि संक्रमण को काबू में रखा जा सके।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव सरिता नेगी, कार्यकारी नगर अध्यक्ष अनूप कण्डारी, जिला महामंत्री विनोद नेगी, सेवादल नगर अध्यक्ष युध्वीर सिंह रावत, जिला सचिव अजय राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत आदि शामिल थे।