सतपुली  : चौबट्टाखाल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी केशर सिंह नेगी ने शुक्रवार को नगर पंचायत सतपुली में रैली और जनसभा कर अपनी जीत का दावा किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सतपुली में रैली निकाल कर पार्टी की एकजुटता दिखाई और केशर सिंह नेगी जिन्दाबाद के नारों के साथ अपनी उपस्थित दर्ज की। कांग्रेस की रैली पौड़ी रोड स्थित पुल से शुरू होकर हनुमान मंदिर पहुंची।  जहाँ आयोजित जनसभा में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने चौबट्टाखाल प्रत्याशी केशर सिंह नेगी लिए वोट मांगे।

इस अवसर पर मनीष खंडूरी ने कहा कि  पिछले 20 वर्षो में बीजेपी ने विकास के नाम पर और रोजगार के नाम पर वोट मांगे और जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया है और बीजेपी ने जनता को मेहंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के आलावा कुछ नहीं दिया है।

वहीँ केशर सिंह नेगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौबट्टाखाल की जनता ने विगत 10 वर्षों में देख लिया है की बीजेपी द्वारा विधानसभा की जनता को ठगा है और अब जनता कांग्रेस के पक्ष में है। केशर सिंह नेगी ने कहा कि मुझे केवल पांच साल का समय दो मै विधानसभा का चहुंमुखी विकास कर विधानसभा को नया आयाम दूंगा। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को मुझे अपना आशीर्वाद  मत दें।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी, पौड़ी प्रमुख दीपक कुकशाल, जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी, नगर अध्यक्ष सुरजन रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, पूर्व प्रमुख जसपाल सिंह, मीना लिंगवाल, सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र नेगी, कल्याण सिंह, चंद्रमोहन सिंह, रोहन नेगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।