Uttarakhand Congress Lok Sabha Candidate: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। जिनमे उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी गढ़वाल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला है। इसके अलावा हरिद्वार व नैनीताल सीट पर अभी फैसला नहीं हो पाया है।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची में चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। 43 उम्मीदवारों की सूची में असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, उत्तराखंड से 3 और दमनदीव से 1 उम्मीदवार का एलान किया गया है।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीईसी सदस्य प्रीतम सिंह, दीपिका पांडे आदि मौजूद रहे।


