नई दिल्ली: उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। शनिवार देर रात नई दिल्ली में हुई AICC की बैठक के बाद उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को नैनीताल संसदीय सीट से टिकट मिला है। जबकि राज्य की सबसे हॉट सीट पौड़ी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के सुपुत्र मनीष खंडूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है। हरिद्वार संसदीय सीट से पूर्व विधायक अंबरीश कुमार को उतारा गया है। वहीँ अल्मोड़ा (सुरक्षित) सीट से राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा और टिहरी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया। सभी कांग्रेस प्रत्याशी 25 मार्च को अपना नामांकन कराएंगे।
बता दें कि बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए पहले ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पौड़ी से तीरथ सिंह रावत, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से अजय भट्ट, टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी के प्रत्याशी तय, पौड़ी से इनके नाम पर लगी मोहर!