rudrpur-murder-case

रुद्रपुर: उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में बीजेपी के पूर्व सभासद के बेटे ने भरी पंचायत में कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष को सिर से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को रुद्रपुर के संजयनगर सब्जी मंडी में सब्जी बाजार को लेकर हुए आपसी विवाद में बीजेपी के पूर्व सभासद के बेटे ने भरी पंचायत में कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष पर नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली लगने से कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।rudrpur-murder-case

हालाँकि गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत की पुष्टि की गई। दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से गुस्साए लोगों ने आरोपी संजू के पिता बीजेपी के पूर्व सभासद सुभाष को मौके पर पीटकर अधमरा कर दिया। जबकि संजू और उसके साथी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची ट्रांजिट और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल सुभाष को अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी: देश के बाहर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर