mantri-prasad-naithani

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों को विभिन्न राजनीतिक संगठनों व राजनीतिक दलों के नेताओं का समर्थन मिल रहा हैl इसीक्रम में आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का बयान सामने आया है. मंत्री प्रसाद नैथानी ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार राज्य में बनती है, तो उनकी पार्टी पुरानी पेंशन को बहाल करेगीl

कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के भविष्य से जुड़े इस मांग को लेकर गंभीर है और जितने भी राज्यों में इस समय चुनाव हो रहे हैं सभी राज्यों के चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन बहाली को शामिल कर रही हैl

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को नई पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. जो बिल्कुल भी कर्मचारियों के हित में नहीं है. इस योजना में आज सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को 1000 से लेकर 1200 रूपए प्रति माह तक की न्यून पेंशन मिल रही हैl

2012 से लेकर 2017 तक राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी लेकिन उस समय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी उस तरह मुखर नहीं थे, आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसका नतीजा विभिन्न संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के न्यायोचित मांग का समर्थन के रूप में सामने आ रहा हैl

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के चमोली जनपद के जिला अध्यक्ष पूर्ण सिंह फरस्वाण ने कहा कि हम पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के इस बयान का स्वागत करते हैं लेकिन राज्य सरकार से भी अपील करते हैं कि वह पुरानी पेंशन बहाली को तुरंत लागू करेl गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर हैl