पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी क्षेत्र में आने वाली खस्ताहाल सड़कों की लेकर कांग्रेसियों द्वारा शनिवार को अधिशासी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग पौड़ी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में युवा कांग्रेस पौड़ी द्वारा मांग की गयी कि पौड़ी क्षेत्र में आने वाली सड़कों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। जिससे आम लोगों के साथ दुर्घटना होने खतरा निरंतर बना हुआ है। सर्किट हाउस से कंडोलिया जाने वाली सड़क में पहले भी कई दुर्घटनायें हो चुकी हैं। ज्ञापन में उत्तराखंड प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह और नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित सुंदरियाल द्वारा कहा गया कि जब मुख्यमंत्री या अन्य किसी मंत्री का दौरा पौड़ी में होता है तो रातोंरात गड्डे भर दिए जाते हैं। लेकिन आज कल पौड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़के जिनका डामरीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है उसमें लोकनिर्माण विभाग गड्ढे भरने तक को तैयार नही हैं। रोड़ में अच्छी गुणवत्ता का काम न होने के कारण हर साल रोड़ गड्डों में तब्दील हो जाती है और बरसात होने पर ये गड्डे तालाब नजर आते हैं। दीपक नौटियाल ने कहा कि आज कल बरसात के मौसम में रोड की हालत और भी बदतर हो रही है। और दुपहिया वाहन वालों के लिए खतरे से खाली नही हैं। युवा कांग्रेस के द्वारा कहा गया कि अगर शीघ्र ही इस पर कार्यवाही नही होती है तो हमे लोकनिर्माण विभाग कार्यलय के बाहर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, नगर अध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, जिला सचिव दीपक नौटियाल, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, अमन नेगी, प्रियांश रावत, अयाज़ खान आदि मौजूद रहे।