Congressmen protest against state government on rising unemployment

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के शासन में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राजपाल बिष्ट के नेतृत्व मे त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया। साथ ही कायकर्ताओं द्वारा त्रिवेंद्र सरकार होश में आओ, रोजगार दो या गद्दी छोड़ो के नारे लगाये गए।

इस मौके पर राजपाल बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण कई युवाओं ने आत्महत्या तक कर दी, प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश ने युवाओं को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दे। साथ ही कहा कि प्रदेश में 2014 से पुलिस भर्ती, 2016 से PSC की भर्ती नही हुई।

राजपाल बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार हर तरफ से फेल है राज्य सरकार ने वन विभाग में पद भरने की बात कही परन्तु वो पद भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और राज्य सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है।

वहीं कांग्रेस के युवा नेता किरत रावत का कहना है कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी में घर लौटे युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आनन फानन लॉन्च की, जिसका फायदा पहाड़ के किसी भी युवा को नही मिला। आज युवा फिर पलायन को मजबूर हो गया है और कोरोना महामारी को देखते हुए भी वापस अन्यत्र शहरों को जाने के लिए मजबूर हो गया है।

इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सतपुली सुरजन रोतेला, विकास रावत कुलभूषण, किरन रोतेला, देवेन्द्र रावत, दीप्त खंतवाल देवेन्द्र नेगी, राहुल नेगी, रोहन नेगी आदि उपस्थित रहे।