जनपद अल्मोड़ा पुलिस लाइन में नियुक्त कांस्टेबल शुभम रावत का बीती 27 जुलाई को एक दुखद सड़क दुर्घटना में असमय निधन हो गया। शुभम कांवड़ मेला ड्यूटी से लौटते समय धामपुर के पास हादसे का शिकार हो गए। इस हृदय विदारक घटना से पूरे अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।

दिवंगत शुभम रावत मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम गोरण के निवासी थे और वर्तमान में देहरादून में रह रहे थे। उन्होंने वर्ष 2017 में उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती होकर सेवा प्रारंभ की थी। अपने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समर्पण से उन्होंने पुलिस विभाग में एक अलग पहचान बनाई थी।

उनकी अकाल मृत्यु को पुलिस विभाग ने एक अपूरणीय क्षति बताया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा सहित समस्त अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट की है।

पुलिस विभाग की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है, “शुभम रावत जैसे कर्मठ और ईमानदार अधिकारी का इस तरह अचानक चले जाना पुलिस परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”