पौड़ी गढ़वाल: मण्डल मुख्यालय पौड़ी से सट्टे गगवाड़स्यूं घाटी स्थित बहुप्रतीक्षित ल्वाली झील का शनिवार को भूमि पूजन के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाली ल्वाली झील का शनिवार को पौड़ी के विधायक मुकेश कोली द्वारा विधिवत भूमि पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया।
भूमि पूजन के बाद विधायक मुकेश कोली ने कहा कि छह महीने में झील का करीब 70 से 80 फीसदी काम पूरा कर लिया जाएगा। झील बन जाने के बाद यहाँ बोटिंग आदि होगी जिससे पौड़ी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ल्वाली झील को लेकर पिछले लंबे समय से मांग की जा रही थी। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाएं जाने पर पौड़ी विधायक ने कहा कि यह जनभावना थी कि पहाड़ की राजधानी भी पहाड़ में रहे। इसी के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया।
इस अवसर पर भाजपा के जिलामहामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, नगराध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, अनूप देवरानी, सुषमा रावत, संजय रावत, अजीत नौटियाल, संजय पुंडीर और सुमित रावत आदि मौजूद थे।- देवभूमि संवाद के लिए पौड़ी से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट