corona positives found in Uttarakhand

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में गुरूवार को कोरोना का कहर टूट पड़ा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 728 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,277 पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 11,775 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 5215 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 59 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.15% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 728 कोरोना संक्रमण क मामल सामने आये। जिनमें से सबसे अधिक 175 मामले हरिद्वार से आए हैं। इसके अलावा देहरादून में 150, नैनीताल में 122, उधमसिंह नगर में 77, टिहरी गढ़वाल में 49, अल्मोड़ा में 44, पौड़ी गढ़वाल में 03, बागेश्वर में 14, चंपावत में 03, चमोली में 01, उत्तरकाशी में 45, रुद्रप्रयाग में 07 तथा पिथौरागढ़ में 38 कोरोना के मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार4173
देहरादून3452
उधमसिंह नगर3310
नैनीताल2458
टिहरी981
पौड़ी440
अल्मोड़ा460
पिथौरागढ़274
चमोली267
उत्तरकाशी757
बागेश्वर236
चंपावत273
रुद्रप्रयाग196
कुल17,277

 

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर गढ़वाल में आज फिर मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन बंद रहेंगे श्रीनगर के सभी बाजार