corona-case-reached-3-lakhs in india

Corona virus in uttarakhand : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जहाँ राज्य में 264 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये थे वहीँ आज रविवार को 146 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7593 हो चुकी है। हालाँकि अच्छी बात यह है कि अबतक 4,437 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 3032 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 86 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 58.44 % है।

इसबीच कोटद्वार बेस चिकित्सालय भी कोरोना वायरस की चपेट में आता दिखाई दे रहा है। आज रविवार बेस चिकित्सालय में एक महिला डॉक्टर, एक आया और एक स्वीपर सहित तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले कल शनिवार को भी कोटद्वार बेस चिकित्सालय में दो नर्स कोरोना पॉजिटिव आई थी। अब तक बेस अस्पताल के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से जहां अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मरीजों की भी चिन्ता बढ़ गयी है।

बेस अस्पताल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि बेस चिकित्सालय कर्मचारियों के रैपिट एंटीजन टेस्ट कराये गये हैं। जिसकी रिर्पोट एक घंटे के अन्दर आ जाती है। उन्होंने बताया कि बेस चिकित्सालय कोटद्वार के 72 कर्मचारियों की जांच की गयी जिसमें 1 महिला चिकित्सक सहित दो अन्य कर्मचारियों सहित तीनों की रिर्पोट में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिकित्सालय में तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं चिकित्सालय प्रशासन कर्मचारियों के सम्पर्क में आये लोगों की पड़ताल करने में जुटा हुआ है।

रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के 146 नए मामले 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को विभिन्न लैबों से 3498 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 146 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 3352 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 146 मरीजों में से सबसे ज्यादा 51 कोरोना पॉजिटिव देहरादून जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा नैनीताल जिले से 33, हरिद्वार से 28, उधमसिंह नगर से 10, उत्तरकाशी से 12, पौड़ी, टिहरी तथा रुद्रप्रयाग से दो-दो कोरोना संक्रमित लोग सामने आये हैं। इसके अल्मोड़ा से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1737
नैनीताल1232
उधमसिंह नगर1292
टिहरी521
हरिद्वार1486
पौड़ी216
अल्मोड़ा307
पिथौरागढ़150
चमोली97
उत्तरकाशी220
बागेश्वर133
चंपावत123
रुद्रप्रयाग79
कुल7447