पौड़ी गढ़वाल: राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को पौड़ी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समय से कोरोना वायरस को लेकर राहत एवं बचाव को लेकर कदम उठाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी जरूरतमंदों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचा रही है। अब तक चल रहे भंडारों को बंद कर दिया गया है और ऐसे लोगों को राशन उपलब्ध कराई जा रही है। पीएससी से लेकर उपकेंद्रों में जहां सफाई व्यवस्था के लिए कार्मिक नहीं है उसके लिए डीएम और सीएमओ को अधिकार दे दिए गए है। मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य को अधिकार दिए गए है। कोरोना को लेकर चल रहे राहत एवं बचाव अभियान में बजट की कोई कमी नहीं है। सभी विधायकों ने 15-15 लाख की राशि पहले ही सीएमओ को दे दी है। जबकि सांसदों ने भी 1करोड़ रुपया दिया है। डा.धन सिंह रावत ने कोरोना महामारी को लेकर काम कर रहे डाक्टरों और सफाई कर्मियों के प्रति भी आभार जताया और कामों की सरहाना की। कहा कि अभी हालांकि बजट कम खर्च हुआ है। जिलों में औसतन 25 से 40 हजार जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क रसद दिए जाने के लिए चिह्निकरण का काम पूरा कर लिया गया है। अस्पतालों की जिम्मेदारी आईएएस अफसरों को दी गई है। पौड़ी में एसडीएम पौड़ी और श्रीनगर में सीडीओ को नोडल बनाया गया है। सरकार ने महमारी को तत्काल कदम उठाए है। बजट की कोई कमी नही है। इस दौरान उन्होंने ओपीडी व कोरोना आईसोलेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, पीएमएस आरएस राणा आदि शामिल थे।