coronavirus covid-19

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला. आज प्रदेश में कुल 497 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12,961 पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 8724 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 4024 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 49 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.31% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 497 कोरोना संक्रमण क मामल सामने आये। जिनमें से सबसे अधिक 105 मामले ऊधमसिंह नगर में आए हैं। इसके अलावा देहरादून में 99, नैनीताल में 98, हरिद्वार में 68, पौड़ी में 39, टिहरी में 42, बागेश्वर में 10, चंपावत में 22, उत्तरकाशी में 08, अल्मोड़ा में 04 तथा पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक-एक कोरोना के मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार3167
देहरादून2537
उधमसिंह नगर2387
नैनीताल1882
टिहरी798
पौड़ी341
अल्मोड़ा384
पिथौरागढ़215
चमोली195
उत्तरकाशी489
बागेश्वर191
चंपावत223
रुद्रप्रयाग152
कुल12,961