COVID-19-case-in-uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर रोज नए संक्रमित मरीज मिलने से प्रदेश की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को जहाँ राज्य में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए थे, वहीँ मंगलवार दोपहर तक कोरोना के 77 नए मामले आये हैं। जिनमे से अकेले 43 मामले टिहरी जिले से हैं। जिससके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1488 हो गई है। हालांकि अब तक विभिन्न अस्पतालों से कुल 749 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीँ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। अन्य राज्यों को भी सात मरीज चले गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को लैब से जिन 1074 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 77 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे टिहरी जिले में सर्वाधिक 43  संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा देहरादून और पिथोरागढ़ जिलों में 7-7 मरीज जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल तथा हरिद्वार जिलों में 4-4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बागेश्वर में 03, तथा अल्मोड़ा में 01 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। आज टिहरी जनपद में मिले 43 कोरोना संक्रमितों में से 40 लोग मुंबई, महाराष्ट्र से यहाँ लौटे हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 50% से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद  कोरोना के मरीज
देहरादून 382
नैनीताल 328
टिहरी 192
उधमसिंह नगर 91
हरिद्वार 148
पौड़ी 51
अल्मोड़ा 74
पिथौरागढ़ 51
चमोली 34
उत्तरकाशी 23
बागेश्वर 38
चंपावत 48
रुद्रप्रयाग 28
कुल 1488