corona-bomb in noida

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को जहाँ 1015 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी वहीँ आज शुक्रवार को भी राज्य में कुल 995 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 11 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,221 हो गई है। जिनमें से 19,428 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 9,294 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 388 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 111 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.49% है।

शुक्रवार को लगातार चौथे दिन राज्य के देहरादून और उधमसिंह नगर जिलों में कोरोना का कहर जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 281 कोरोना के मामले सामने आये हैं, वहीँ उधमसिंह नगर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 271 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 161 हरिद्वार से, 110 नैनीताल से, 43 पौड़ी गढ़वाल से, 29 टिहरी गढ़वाल से, 17 उत्तरकाशी से, 14 अल्मोड़ा से, 39 पिथौरागढ़ से, 05 रुद्रप्रयाग से, 07 बागेश्वर से, 10 चम्पावत से तथा 08 चमोली से से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून6672
हरिद्वार6150
उधमसिंह नगर5467
नैनीताल3805
टिहरी1661
पौड़ी1038
अल्मोड़ा851
पिथौरागढ़567
चमोली498
उत्तरकाशी1187
बागेश्वर356
चंपावत501
रुद्रप्रयाग451
कुल29,221