Uttarakhand Coranavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 44 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में 4482 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। जबकि 6 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण दर 13.50 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक कुल 33 हजार 591 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमे से 28,7,16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 4482 लोग पॉजिटिव आये।
कोरोना के सर्वाधिक 1687 नए मामले देहरादून में पाए गए हैं। देहरादून के बाद नैनीताल में 644 व हरिद्वार में 582 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। जबकि ऊधमसिंह नगर में 398 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। देखें जिलेवार आज के आंकड़े।
जिला नए संक्रमित
- देहरादून- 1687
- नैनीताल- 644
- हरिद्वार- 582
- ऊधमसिंह नगर- 398
- पौड़ी- 270
- अल्मोड़ा- 207
- टिहरी- 157
- बागेश्वर- 81
- चंपावत- 104
- चमोली- 202
- पिथौरागढ़- 30
- उत्तरकाशी- 45
- रुद्रप्रयाग- 75