पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संक्रमण के मामले अब पौड़ी जिले में भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते पौड़ी क्षेत्र में कई जगह कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय पौड़ी के अपर बाजार से सटे एजेंसी चैक में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अपर बाजार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। महिला के परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीँ पौड़ी से 25 किमी दूर स्थित पाबौ बाजार में आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद अब पूरे पाबौ बाजार को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इससे पहले कल भी पाबौ बाजार में एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने परे बाजार के एक भाग को सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. परन्तु आज यहाँ दो अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पूरे पाबौ बाजार को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
इसके अलावा कल्जीखाल ब्लॉक में भी दो जगह कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं। पहला मामला कल्जीखाल ब्लॉक के पटवालस्यूं पट्टी स्थित तुंदेड गांव का है जहाँ एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। जिसके बाद प्रशासन ने गांव को सील कर माइक्रो कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां मरीज के संपर्क में आए आठ से अधिक लोगों को होम क्वांरटीन किया गया है। इसके अलावा अभी अभी जानकारी मिली है कि कल्जीखाल के कांसखेत में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि कांसखेत के नजदीक गाँव आसुई में सेना का एक जवान, बीते 26 अगस्त को दिल्ली से आया था। 28 अगस्त को बुखार की शिकायत होने पर उन्होंने स्वयं पौडी जाकर अपनी कोरोना जाँच के लिए सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक भुवनेश पड़ियार ने बताया फिलाल उनको घर पर ही कवारेंटाइन कर दिया कल उन्हें पौडी आइसोलेट किया जाएगा। एसडीएम सदर एसएस राणा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संक्रमित क्षेत्रों को सैनेटाइज किया जा रहा है। पौडी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5 सौ पार हो गई है। इसमें डेढ़ सौ मरीज अभी एकटिव चल रहे है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
श्रीनगर में आज फिर मिले 07 नए कोरोना पॉजिटिव केस, तीन जगह और बने कंटेनमेंट जोन