corona positives found in Uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के चलते लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 3982 हो चुकी है। इससे पहले कल बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 104 मामले सामने आये थे।

आज गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 3982 हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट अभी भी अच्छा है। अबतक राज्य में कुल 2995 (75.19%) लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अब केवल 904 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 50 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 33 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को विभिन्न लैबों से 6732 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 199 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 6533 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 199 मरीजों में से सबसे ज्यादा 91 कोरोना पॉजिटिव उधमसिंह नगर जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा नैनीताल से 34, हरिद्वार जिले से 30, देहरादून से 27 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 10 टिहरी से, 03 पौड़ी से, 03 चमोली से तथा 01 मरीज चम्पावत जिले से सामने आये हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून961
नैनीताल641
उधमसिंह नगर625
टिहरी447
हरिद्वार434
पौड़ी176
अल्मोड़ा203
पिथौरागढ़77
चमोली81
उत्तरकाशी102
बागेश्वर95
चंपावत73
रुद्रप्रयाग67
कुल3982